दिल्ली में डीयू की एक छात्रा से तीन महीने तक रेप करने के आरोप में मंदिर के एक पुजारी को गिरफ्तार किया गया है. ये मंदिर तिमारपुर में है जहां छात्रा अपने घरवालों के बीते कई सालों से जाती थी. आरोप है कि परिवार पर संकट आने का डर दिखाकर पुजारी धर्म प्रकाश ने छात्रा को झाड़फूंक के लिए अकेले मंदिर बुलाया. नशीला प्रसाद देकर पुजारी ने उससे रेप किया और इसके बाद तीन महीने तक यही हैवानियत चलती रही.