साल के आखिरी चंद्रग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. शाम 6 बजकर 15 मिनट से पृथ्वी की छाया का असर चांद पर शुरु हो चुका है. इस चंद्रग्रहण की सबसे खास बात ये है कि इसे दुनिया के कई देशों में देखा जा रहा है और पूर्ण ग्रहण की अवस्था में चांद तांबे की रंग का दिखेगा.