तैयार हो रहा है हिंदुस्तान का ब्रह्मास्त्र. सौंवे शतक से एक कदम दूर ये योद्धा एक बार फिर पाकिस्तान का पांव उखाड़ने को बेकरार है. 22 साल के करियर में सचिन ने बड़े बड़े सूरमाओं को बाउंडरी की राह दिखाई है, उन्हें ऐसी तैयारी की जरूरत नहीं लेकिन मुकाबला हाई वोल्टेज है सो सचिन भी कोई चूक नहीं चाहते.