दिल्ली में एक फर्जी तांत्रिक का भंडाफोड़ हुआ. ये फर्जी बाबा उल्लू और केमिकल के जरिए जालसाजी करता और लोगों को भूत प्रेत काला जादू में भरमा कर लाखों लूटता. एक महिला की शिकायत पर उसकी जालसाजी धरी गई और उसके दिल्ली, जयपुर और गाजियाबाद ठिकाने का भी पर्दाफाश हुआ.