ऐसी खबरें लगातार आती हैं कि तांत्रिकों के बहकावे में आकर लोग कितने जघन्य अपराध कर जाते हैं. लेकिन मुरादाबाद में दो तांत्रिकों की नीयत पर शक हुआ तो लोगों का डबल गुस्सा बाहर निकला. किसी ने कानून की भी परवाह नहीं की और दोनों को बेरहमी से पीटा.