चाय की दुकान से 7 रेसकोर्स रोड तक का सफर तय कर नरेंद्र मोदी इतिहास लिख चुके हैं. मोदी कितने कद्दावार नेता हैं ये पूरा देश जानता है. लेकिन मोदी की शख्सियत कैसी है, एक इंसान के रूप में मोदी का स्वभाव कैसा है. वो जब मंच पर नहीं होते महफिल में होते हैं तब उनका कैसा अंदाज होता है. जानिए नरेंद्र मोदी की जिंदगी की पूरी कहानी.