आज दस्तक में बात उस हत्याकांड की, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. हर घर में लोग राजा रघुवंशी हत्याकांड का सच जानना चाहते हैं. क्या राजा रघुवंशी को पत्नी सोनम ने मारा, अगर सोनम में मारा तो क्यों मारा, क्या कोई पत्नी शादी के मजह 12 दिनों के बाद हनीमून ट्रिप पर पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटा सकती है, क्या राजा हत्याकांड के पीछे मियां-बीवी और वो की कहानी है या फिर कहानी कुछ और है. देखें दस्तक.