देश में जब तीन चरण में 164 सीटों पर वोटिंग बाकी है. बीजेपी कहती है 400 पार, कांग्रेस कहती है कि नहीं बीजेपी 200 तक ही जाएगी. मजेदार ये है कि कांग्रेस अपनी सीटें नहीं बताती है. बस जो पीएम मोदी ने चार सौ का नंबर सेट किया है, उसी का जवाब देती है. श्वेता सिंह के साथ देखें दस्तक.