देश जब आजादी के अमृत काल को मनाने की तैयारी में जुटा हुआ था, तब राजस्थान में नौ साल के दलित छात्र की मृत्यु हुई. दावा है कि जिसे ऊंची जाति के शिक्षक ने अपना पानी का मटका छूने भर पर ही पीट दिया था. स्कूल में कुछ शिक्षकों का दावा है कि विवाद ऊंची जाति और नीची जाति का नहीं लेकिन मृतक बच्चे का भाई भी कहता है कि सवर्ण शिक्षक ने अपना पानी का मटका छूने पर नौ साल के इंद्र मेघवाल को पीटा था. ऐसी घटनाएं पहले भी होती आई हैं. जरूरी होता है कि दलित नागरिकों के बीच सरकार विश्वास जगाए.
A nine-year-old Dalit boy died on Saturday after he was allegedly beaten up by a teacher for drinking water from a pot in a private school in the Jalore district of Rajasthan.