scorecardresearch
 
Advertisement

बढ़ते कोरोना के बीच क्या टाले जा सकते हैं चुनाव? देखें दस्तक

बढ़ते कोरोना के बीच क्या टाले जा सकते हैं चुनाव? देखें दस्तक

चिकित्सा विज्ञान कहता है कि कोरोना से बचने का रास्ता है. वैक्सीन लगवाइए, मास्क पहनिए, हाथ धोते रहिए, भीड़ से दूर रहिए लेकिन क्या राजनीतिक विज्ञान हमारे देश के दलों का कहता है कि कोरोना चुनाव से डरता है? वायरस रैलियों से घबराता है? संक्रमण नेताओं के भाषण सुनकर क्या सहम जाता है? आप कहेंगे ये कौन सी मजाक की बात है? अगर ये मजाक है तो फिर मजाक क्यों देश के अलग अलग चुनावी राज्यों में हो रहा है? क्यों चुनाव जीतने के नाम पर जनता की सेहत को दांव पर लगाया जा रहा है? क्यों रैलियों में हजारों की भीड़ जुटाई जा रही है? क्यों वोट के लिए बच्चियों में भगदड़ मचाई जा रही है? जबकि इस बार दो सौ फीसदी की रफ्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. देखें दस्तक

The new Covid-19 cases in India crossed the 50-000 mark in a single day in the last 24 hours. Can election commission postponed elections amid surge of Covid cases? Watch video.

Advertisement
Advertisement