मुंबई के लोअर परेल में एक निर्माणाधीन फ्लाइओवर का हिस्सा नीचे आ गिरा. करीब 10 फीट लंबे और 6 फीट चौड़े इस हिस्से का मलबा नीचे पार्क की गई दो कारों पर गिरा, जिससे दोनों गाड़ियों को खासा नुकसान पहुंचा, हालांकि अच्छी बात ये रही कि नीचे कोई मजदूर भी नहीं था, इसीलिए किसी को चोट नहीं आई.