लोकपाल के मुद्दे पर सभी पार्टियों ने एक साथ माथापच्ची की. पीएम निवास पर हुई बैठक में सभी पार्टियां मौजूद थी. बैठक की शुरुआत में ही पीएम ने साफ कर दिया था कि सरकार की मंशा इसी सत्र में पास कराने की है. दरअसल इस बिल को लेकर विवाद पीएम, सीबीआई और ग्रुप सी को लेकर है.