भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हो गया है सबसे बड़ा जनआंदोलन. अन्ना हजारे के साथ-साथ कई जानी-मानी हस्तियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. दिल्ली के जंतरमंतर पर हजारे आमरण अनशन पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि लोकपाल बिल में कई बड़े संशोधनों के साथ उसे पारित कराया जाए. 42 सालों से सरकारें लोकपाल बिल पर आनाकानी कर रही है.