खुद को आध्यात्मिक और धर्मगुरु कहने वाले आसाराम के गुनाहों पर कानून ने दस्तक दे दी. आसाराम ने साढ़े चार साल पहले जिस नाबालिग लड़की से बलात्कार किया था, उस मामले में अदालत ने उसे मरते दम तक के लिए सलाखों के पीछे धकेल दिया. आसाराम को अपनी ताकत का बड़ा गुरुर था लेकिन कानून ने इंसाफ किया और ये साबित किया कि न्याय के दरवाजे पर देर हो सकती है अंधेर नहीं. देखें- '10तक' का ये पूरा वीडियो.