इंसान की सबसे बड़ी बुनियादी जरुरत है पीने का पानी, और तस्वीरें बता रही हैं कि पीने का पानी कोई सरकार अपने बाशिंदों को कायदे से मुहैया करा नहीं पाई है. यानी आजादी के 68 बरस बाद भी पीने का पानी की गारंटी तक लोगों को कोई सरकार दे नहीं पाई है. कहीं नल में पानी नहीं आता तो कहीं पीने का पानी लाने के लिए पांच से दस किलोमीटर चलना पड़ता है.