यूपी के संभल में सरकारी जमीन पर अवैध मस्जिद-मदरसा पर बुलडोजर गरजा. मदीना मस्जिद को तोड़ने के लिए आज का वक्त मुकर्रर था लेकिन बीती रात ही मस्जिद कमेटी के लोगों ने खुद ही अवैध मस्जिद को ढहा दिया. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ साफ कह चुके हैं कि यहां किसी का दबाव नहीं चलेगा. अगर चलेगा तो कानून का राज. तो क्या प्रशासन की सख्ती की वजह से गड़बड़ी करने वाले बैकफुट पर आ गए हैं? देखें दंगल.