scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: आखिर मुंबई में बेचैन मजदूरों का फायदा कौन उठा रहा है?

दंगल: आखिर मुंबई में बेचैन मजदूरों का फायदा कौन उठा रहा है?

मुंबई में लॉकडाउन होने के बाद भी बांद्रा स्टेशन पर मंगलवार को जुटी भीड़ को लेकर एक वीडियो सामने आया है. आज तक के पास मौजूद इस वीडियो से ये इशारा मिलता है कि स्टेशन के बाहर जुटी भीड़ अचानक, अनजाने में नहीं जुट गई थी. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद ये सवाल खड़ा होता कि वो कौन था जिसने इन लोगों को समय तय कर के स्टेशन पर जुटने के लिए कहा था. वो कौन था, जिसने इन लोगों को घर वापसी या पंद्रह हज़ार रूपए की मांग करने के लिए उकसाया था. सवाल ये भी है कि लॉकडाउन की सख्ती के बावजूद इतने सारे लोग स्टेशन पर इकट्ठा कैसे हो गए. और ये सब घर जाने के लिए ही जुटे थे या इनको भड़का कर किसी राजनीतिक मकसद के लिए इनका इस्तेमाल कर लिया गया. आज दंगल में इन्हीं सवालों पर बात करेंगे. देखिए दंगल.

Advertisement
Advertisement