मारुती की सबसे ज्यादा वेटिंग वाली कार नई नवेली स्विफ्ट डिजायर अपने बदले रुप के साथ बाजार में धमाल मचाने को तैयार है. कार में अब नई ग्रिल लगा दी गई है. हेडलाइट्स भी बदल कर नई कर दी गई है. आउटसाइड रियर व्यु मिर्रस पर इंडिकेटर्स लगा दिए गए है. टेललाइट्स भी बदल दी गई है.