होंडा की सबसे छोटी बेबी कहा जा सकता है इस कार को. इस कार को लेकर पूरी कंपनी काफी भावुक भी है. तभी तो टेस्ट ड्राइव के फ्लैग आफ पर जापान से इंजीनीयर्स की एक भारी भरकम टीम आई थी. इनमे से किसी ने कार के लुक्स पर काम किया है, तो किसी ने इंटिरियिर्स पर.