scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: ज्योतिष में नौकरी-करियर का किस ग्रह से होता है क्या संबंध, जान‍िए

चाल चक्र: ज्योतिष में नौकरी-करियर का किस ग्रह से होता है क्या संबंध, जान‍िए

चाल चक्र में आज बात करेंगे ज्योतिष के अनुसार नौकरी का ग्रहों से संबंध के व‍िषय में. सामान्य रूप से ज्योतिष में शनि का संबंध करियर से होता है. इसके अलावा अलग-अलग ग्रह अलग-अलग तरह की शिक्षा और नौकरी देते हैं. जो ग्रह कुंडली में सर्वाधिक मजबूत होता है, आम तौर पर करियर भी उसी दिशा में होती है. कमजोर ग्रह की दिशा में करियर का प्रयास करने पर बार-बार असफलता मिलती है. पंड‍ित शैलेंद्र पांडे बताएंगे- कौन सा ग्रह देता है कौन सा करियर? नौकरी का ज्योतिष में किस ग्रह से क्या संबंध है? साथ ही जान‍िए क्या क्या शिव परिवार की पूजा में सबको जल अर्पित करना चाहिए? इसके अलावा होगी राश‍ियों की भव‍िष्यवाणी. बताएंगे कौन सा रंग आपके ल‍िए रहेगा शुभ, कितने प्रतिशत भाग्य देगा आपका साथ और आज का शुभ पहर.

Advertisement
Advertisement