चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे फाल्गुन मास की महत्वता के बारे में. फाल्गुन मास का महीना हिन्दू पंचांग का अंतिम महीना है इस महीने की पूर्णिमा को फाल्गुनी नक्षत्र होने के कारण इस महीने का नाम फाल्गुन मास पड़ा. इस महीने को आनंद और उल्लास का महीना माना जाता है और इस महीने से धीरे धीरे गरमी की शुरुआत होती है और सर्दी कम होने लगती है. बसंत का प्रभाव होने से इस महीने में प्रेम और रिश्तों में मधुरता आती जाती है. ऋतु परिवर्तन के कारण इस महीने से खान पान और जीवनचर्या में जरूर बदलाव करना चाहिए. इसी महीने में चंद्रमा का जन्म होने से चंद्रमा की जल अर्पण करके पूजा की जाती है मन की चंचलता को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाता है इस बार फाल्गुन मास 20 फरवरी 2019 से 21 मार्च 2019 तक है.
Today in Chaal Chakra we will talk about the importance of Phalguna month. Phalguna month is the last month of Hindu calendar. This month is considered as the month of joy and happiness. Watch video.