महाकुंभ 2025 में सिर्फ 11 दिनों में 10 करोड़ लोगों ने पवित्र स्नान किया, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है. प्रतिदिन औसतन 91 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. यह आंकड़ा कई देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है. सैटेलाइट तस्वीरों में भी यह जनसैलाब साफ दिखाई दे रहा है. महाकुंभ ने सनातन धर्म की एकता और शक्ति को दर्शाया है, जहां जाति-धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर करोड़ों लोग एकजुट हुए हैं.