scorecardresearch
 
Advertisement

बहस बाजीगर

क्या मोदी को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है? देखें बहस बाजीगर

15 नवंबर 2025

बहस बाजीगर में बिहार के हालिया चुनाव परिणामों और राजनीतिक स्थितियों पर विस्तार से चर्चा की गई. बिहार में NDA की बंपर जीत ने विपक्ष के लिए कई सवाल खड़े किए हैं. बहस के दौरान विपक्ष की रणनीतियों, विकास कार्यों, सामाजिक न्याय, और राजनीतिक नेतृत्व की भूमिका पर विचार किया गया. वक्ताओं ने बताया कि जनता ने विकास और विश्वास को प्राथमिकता दी है. साथ ही विपक्ष की चुनौतियों और लोकतंत्र की मजबूती को भी साझा किया गया. देखें बहस बाजीगर.

क्या 10 हजारी बनेगा नीतीश के लिए चमत्कारी? देखें बहस बाजीगर

08 नवंबर 2025

बिहार की सियासत महिला मतदाताओं पर केंद्रित हो गई है, जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'महिला रोजगार योजना' के तहत दी जा रही 10,000 रुपये की राशि और तेजस्वी यादव के 30,000 रुपये देने के वादे पर राजनीतिक घमासान छिड़ा है. एक ओर जहाँ सत्ता पक्ष 'जीविका' और 'लखपति दीदी' जैसी योजनाओं से महिला सशक्तिकरण का दावा कर रहा है, वहीं विपक्ष इसे वोट खरीदने का प्रयास बता रहा है. देखें बहस बाजीगर.

क्या 'जंगलराज' बिहार चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है? देखें 'बहस बाजीगर'

01 नवंबर 2025

आज तक के विशेष कार्यक्रम 'बहस बाज़ीगर' और 'हल्ला बोल' में बिहार की राजनीति के ज्वलंत मुद्दे 'जंगलराज' पर तीखी बहस हुई. एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ बीजेपी के गुरु प्रकाश, जेडीयू की अनुप्रिया यादव, कांग्रेस के अभय दुबे और आरजेडी के मृत्युंजय तिवारी जैसे प्रमुख प्रवक्ताओं ने भाग लिया. बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने लालू यादव के शासनकाल को 'जंगलराज' बताते हुए चंदा बाबू के तीन बेटों की तेजाब से हत्या का मामला उठाया.

क्या 'लाभार्थी' हार-जीत का X फैक्टर है? देखें सबसे तीखी बहस

18 अक्टूबर 2025

आज तक के खास शो 'बहस बाजीगर' में पटना से बिहार चुनाव और राज्य की राजनीति के भविष्य पर एक बड़ी बहस हुई. इस चर्चा में बीजेपी के गुरु प्रकाश पासवान, जेडीयू के अभिषेक झा, आरजेडी के मृत्युंजय तिवारी, कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा, जन सुराज और HAM के प्रवक्ताओं ने भाग लिया. बहस का मुख्य बिंदु यह था कि क्या नीतीश सरकार की लाभार्थी योजनाएं चुनाव परिणाम तय करेंगी या तेजस्वी यादव के रोजगार के वादे जनता को आकर्षित करेंगे.

Advertisement
Advertisement