दुनिया का तीसरा ध्रुव यानी Third Pole तेजी से पिघल रहा है. जिसकी वजह से भारत, पाकिस्तान, चीन, नेपाल पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. इन जगहों पर हिमालय से कभी भी आफत आ सकती है. नई स्टडी में ये डरावना खुलासा हुआ है कि पिछले 30 सालों में हिमालाय के 10 हजार ग्लेशियर पिघले हैं. जिनसे खतरनाक ग्लेशियल लेक्स बन रहे हैं.