पृथ्वी को अगर सबसे बड़ा खतरा किसी चीज से है तो वो है उल्कापिंड यानी Asteroid. एक Asteroid की टक्कर ने धरती से डायनासोरों की पूरी प्रजाति खत्म कर दी थी. अब एक उल्कापिंड धरती की तरफ आ रहा है. जिसके टकराने की सटीक तारीख का पता चल गया है.