उल्कापिंड यानी Asteroid की मिट्टी और पत्थरों का सैंपल लेकर धरती पर लौट रहा है, NASA का कैप्सूल. इसकी लैंडिंग इसी महीने होगी. ये कैप्सूल एक मिनी फ्रिज के आकार का है. ये जिस एस्टेरॉयड से सैंपल लेकर आ रहा है, वह पृथ्वी और मंगल ग्रह के बीच मौजूद है. आइए जानते हैं कि कब और कैसे धरती पर लौटेगा यह खास मेहमान.