इमेज जनरेट करने के लिए, आजकल बहुत से ऐसे AI टूल्स की मदद ली जा रही है. इन एआई टूल्स की मदद से यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक, इमेज को जनरेट कर सकते हैं. और अब ओपन AI एक ऐसे टूल पर काम कर रहा है, जो ये पता लगाएगा कि इमेज रिएल है, या फिर AI जनरेटिड.