भारत ने डिफेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारतीय सेना और देहरादून की डिफेंस कंपनी BSS Material Ltd. ने मिलकर एक ऐसी लाइट मशीन गन यानि LMG को टेस्ट किया है, ये मशीन गन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI technology से लैस है. और सबसे खास बात ये है कि इसका परीक्षण किसी आसान जगह पर नहीं, बल्कि 14,000 फीट की ऊंचाई पर किया गया — यानी पहाड़ी और दुर्गम इलाके में, जहां ऑक्सीजन कम होती है और मौसम बेहद कठिन होता है. इस हथियार का नाम है AI-Enabled Negev Light Machine Gun, और इसका मकसद है, सीमावर्ती इलाकों में तैनात जवानों की ताकत को कई गुना बढ़ाना.