आईआईटी मद्रास आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस और डेटा साइंस में महिलाओं को दो साल के लिए रिसर्च इंटर्नशिप का अवसर दे रहा है. इस एआई इंटर्नशिप का नाम Women Post Baccalaureate Fellowship है और इसे Robert Bosch Centre for Data Science and AI में कराया जाएगा. 28 वर्ष की आयु तक के बेहतरीन एकैडमिक रिकॉर्ड रखने वाले ग्रैजुएट्स और पोस्ट ग्रैजुएट्स 31 मार्च 2023 इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. देखें ये वीडियो.