पिछले हफ्ते इजरायल ने ईरान पर ऐसा हमला किया, जो सबको हैरान कर गया. AI और स्मगल्ड ड्रोन की मदद से इजरायल ने ईरान की ताकत को हिला दिया. ये ऑपरेशन सालों की प्लानिंग का नतीजा था. ऑपरेशन इतना सीक्रेट था कि ईरान को इसकी भनक तक नहीं लगी. तो चलिए जानते हैं इस एक्शन-पैक मिशन की पूरी कहानी.