कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी गूंज अब पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है.‘LoveYou’ नाम की यह फिल्म किसी स्टार या बड़े बजट की वजह से नहीं, बल्कि इस बात के लिए चर्चा में है कि यह पूरी तरह से AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई है. इसमें न कोई एक्टर है, न म्यूजिक डायरेक्टर, न कैमरामैन – सब कुछ AI ने किया है. आइए आज जानते हैं एआई से जुड़ी इस नई खबर के बारे में, हमारे खास शो में.