scorecardresearch
 
Advertisement

घर बैठे पशु कैसे मंगा सकते हैं? जानें क्या है ये अनोखा स्टार्ट अप आइडिया?

घर बैठे पशु कैसे मंगा सकते हैं? जानें क्या है ये अनोखा स्टार्ट अप आइडिया?

IIT madras से पासआउट निकेत अग्रवाल ने 'मेरा पशु 360' कंपनी शुरू की है. उनकी इस कंपनी में उनके तीन पार्टनर दोस्त भी हैं. कनुप्रिया, प्राची और रुपिश. 'मेरा पशु 360' कंपनी का आइडिया चारों ने मिलकर बनाया है. और अब चारों कंपनी में अलग-अलग ज़िम्मेदारियां संभाल रहे हैं. दावा है कि ये देश की पहली ऐसी कंपनी है जो गाय और भैंस की होम डिलीवरी करती है.

Advertisement
Advertisement