25 अक्टूबर ही वो तारीख है, जब साल 1951 में भारत में पहले चुनाव शुरू हुए थे. तब भारत की आबादी करीब 36 करोड़ थी. वोट देने की उम्र 21 वर्ष रखी गई और इस तरह से करीब 17.3 करोड़ आबादी वोट देने के योग्य हुई. पहले आम चुनाव 1951 में कुल 45.7 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.