बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा Sinha की तबियत बेहद खराब है. वो इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं. शारदा कई दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. आइए जानते हैं शारदा सिन्हा इस वक्त किस स्थिति में हैं, लोक गीतों से उनका क्या जुड़ाव रहा. साथ ही वो भी जानेंगे जिसका मलाल उन्हें जीवन भर रहा.