scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेन को पहुंचाया Euro Cup फाइनल में, जानें कौन है 16 साल का फुटबॉलर लेमिन यमाल?

स्पेन को पहुंचाया Euro Cup फाइनल में, जानें कौन है 16 साल का फुटबॉलर लेमिन यमाल?

Euro Cup 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में, स्पेन ने फ्रांस को 2-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब 15 जुलाई को स्पेन और इंगलैंड के बीच यूरो कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के हीरो स्पेन के 16 साल के युवा खिलाड़ी Lamine Yamal रहे, जिन्होंने इस मैच में बेहतरीन गोल की बदौलत स्पेन को जीत दिलाई और कई रिकाॅर्ड्स भी अपने नाम किए. इस वीडियो में हम जानेंगे कि स्पेन का ये युवा खिलाड़ी कौन है और इनका अब तक का करियर कैसा रहा है.

Advertisement
Advertisement