xai super computer: एआई को लेकर एलन मस्क भी अपने व्यूज को शेयर कर रहे हैं. और अब हाल ही में उन्होंने अपने एआई Startup X AI से जुड़े प्लान को भी शेयर किया है. द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने इन्वेस्टर्स को कहा कि X AI, supercomputer को बनाने पर काम कर रहा है. ये एडवांस्ड मशीन ग्रोक AI के अगले वर्शन को पावर करेगी.