चीन से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक व्लॉगर को मैचमेकिंग की आड़ में विकलांग महिलाओं की नीलामी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ब्लॉगर का नाम कै गे (Cai Ge), नेशनल मैचमेकिंग , दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत से है और उसके 143,000 ऑनलाइन फॉलोअर्स हैं.