बर्मिंघम काॅमनवेल्थ गेम्स के हीरो रहे भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सेलेक्शन ट्रायल में मौजूद ना रहने की वजह से एक हफ्ते पहले नेशनल कैंप से बहार कर दिया गया. जेरेमी के वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेने की वजह से उनके पेरिस ओलंपिक्स में शामिल होने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. पूरी बात बात रही है AI एंकर सना.