भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में सुपर-4 का मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे, 11 सितंबर में चला गया है. 10 सितंबर को भारतीय पारी में 24.1 ओवरों का ही खेल हुआ था. मूसलाधार बारिश के बाद फिर से खेल शुरू नहीं हो पाया. टीम इंडिया के लिए रिजर्व डे क्यों अनलकी रहा है? बता रही हैं AI एंकर सना,