भारत में केरल की सरकार ने पिछले साल सेफ केरल प्रोजेक्ट के तहत राज्य भर में 726 एआई कैमरे लगवाए थे. 232 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का मकसद सड़क पर हो रहे हादसे और नियमों को तोड़ने की घटनाओं को रोकना था. एआई कैमरों को लेकर कहा जा रहा है कि ये जल्द ही काम करना बंद कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस कंपनी ने इसे लगाया है, राज्य सरकार ने उसे किसी तरह की धनराशि नहीं दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत कैमरे इंस्टॉल करने और उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी Keltron पर थी. देखें पूरी खबर.