भारतीय रेलवे को अक्सर ही हम कई तरह की चुनौतियों से घिरा पाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, रेलवे हाथियों की मौत की समस्या से निपटने की भी भरपूर कोशिश कर रही है. असम में अच्छे नतीजे मिलने के बाद, अब भारतीय रेलवे रेलवे, दूसरे रूट पर भी, पटरियों पर हाथियों की मौत को रोकने के लिए AI-based surveillance system स्थापित करेगा.