adobe ने अपने एआई वीडियो जनरेटर को लॉन्च कर दिया है. फायरफ्लाई वीडियो AI मॉडल, अभी पब्लिक के लिए बीटा version में लिमिटेड तौर पर अवेलेबल है. कंपनी के फायरफ्लाई वीडियो मॉडल की झलक इस साल के शुरुआत में दिखाई गई थी. और अब कंपनी इसे कई नए टूल्स के साथ लॉन्च कर रही है. जानें इन टूल्स के बारे में.