ब्रुनेई का शाही परिवार दुनिया के सबसे अमीर राजपरिवारों में से एक माना जाता है. इस परिवार के राजकुमार मतीन ने एक साधारण लड़की से शादी की है, जो बेहद खूबसूरत है. मतीन को एशिया का सबसे एलिजिबल बैचलर कहा जाता था. गुरुवार को शादी के बाद एक भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रिंस मतीन की आम लड़की से शादी को वैध करार दिया गया.