दो दिनों से हो रही बारिश से फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में जहानाबाद जिले में अलर्ट जारी किया गया है. कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल उदेरा स्थान से सूचित किया गया कि 18 जून को नदी के कैचमेंट एरिया में लगातार वर्षा दर्ज की गई है. फलस्वरूप फल्गु नदी में जलस्तर बढ़ने और जहानाबाद जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति होने की संभावना है.