कई लोग ऐसा मानते हैं कि अगर कोई सांप सौ साल से ज्यादा उम्र का हो जाता है तो उसके अंदर अलौकिक शक्तियों का विकास हो जाता है. उसके अंदर एक ऐसे पत्थर का विकास हो जाता है जो अंधेरे में भी चमकता है. कहा जाता है कि जिस सांप के पास अलौकिक शक्ति होती है वो इच्छाधारी भी होता है.ऐसा भी कहा जाता है कि वासुकी कोबरा सांप के सिर में नागमणि होती है. देखिए वासुकि कोबरा में नागमणि का रहस्य. क्या फिल्मों जैसी इच्छाधारी नागिन सच में होती है?