श्रद्धा, आस्था, विश्वास ये जहां भी हो, वहां कंकर में भी शंकर दिख जाते हैं और जहां शंकर दिख जाते हैं, मंदिर वहीं बन जाते हैं. क्या ऐसा होता है कि मंदिर हो, मंदिर में भगवान हों, लेकिन लोग उनकी पूजा करने से डरते हों. देखिए अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय.