यह कहानी जितनी डरावनी है. उतनी ही अविश्वसनीय भी. इस अद्भुद विश्वास का एक सिरा थामे हुए आगे चलेंगे क्योंकि हम इन हादसों के तह तक जाना चाहते हैं. क्या नागिन सचमुच बदला लेती है. क्या सापों में होती है याददाश्त? क्या नागिन अपने गुनहगारों की शक्ल याद रख सकती है.?