हर दिन का समापन होता है, जब दिन का अंत होता है, तब दिन आपसे एक सवाल पूछता है कि आज जो कुछ आपने किया, क्या आप उससे सहमत हैं, क्या आप उन तमाम चीजों को सहजना चाहते हैं. दिन में बहुत कुछ ऐसा होता है, जब आप उससे सबक लेते हुए उसे अगले दिन ना दोहराने की कमस खाते हैं. ऐसा करने से छोटी-छोटी गलतियां करने से बचा जा सकता है.