जिंदगी से हर एक को ये शिकायतें जरूर होती हैं कि हम ये बनना चाहते थे, ये नहीं बन पाए लेकिन सच यही है कि हम आज वही हैं जो हम बनना चाहते थे. अगर कोई चीज आपको नहीं मिल पाई है. अगर कोई मंजिल ऐसी है जहां तक आप नहीं पहुंच पाए हैं तो आपके उस मंजिल तक पहुंचने के प्रयास उतने मजबूत नहीं थे कि आप वहां तक पहुंच पाए. इस बात स्वीकार करना चाहिए. आपके तारे के इस एपिसोड में बात करेंगे इसी विषय पर. साथ ही जानेंगे आपका राशिफल. देखें वीडियो.