जिंदगी में तजुर्बा ही हमें बेहतर और सफल इंसान बनाता है. कहावत भी है, तजुर्बे ने ही शेर को शांत रहना सिखाया है. क्योंकि शेर भी जानता है दहाड़ कर शिकार नहीं किया जा सकता. तो कब बोलना है, कब नहीं बोलना है, कब क्या करना है, कब क्या नहीं करना है, ये सब चीजें हमें तजुर्बे से ही मिलता हैं.